हंसाता भी तू है, रुलाता भी तू है ।
पल पल मुझे आजमाता भी तू है ।
बता चाहिए क्या तुझे ज़िन्दगी ?
है तू ही खुदा और सताता भी तू है ।
उठाता भी तू है, गिराता भी तू है ।
दे करके यादें, भुलाता भी तू है ।
बता चाहिए क्या तुझे ज़िन्दगी ?
है तू ही खुदा और सताता भी तू है ।
मिलाता भी तू है, बिछड़ाता भी तू है,
बनाकर के रिश्तें, छुड़ाता भी तू है ।
बता चाहिए क्या तुझे ज़िन्दगी ?
है तू ही खुदा और सताता भी तू है ।
बनाता भी तू है, मिटाता भी तू है,
किस्मत की गाड़ी चलाता भी तू है ।
बता चाहिए क्या तुझे ज़िन्दगी ?
है तू ही खुदा और सताता भी तू है ।
पल पल मुझे आजमाता भी तू है ।
बता चाहिए क्या तुझे ज़िन्दगी ?
है तू ही खुदा और सताता भी तू है ।
उठाता भी तू है, गिराता भी तू है ।
दे करके यादें, भुलाता भी तू है ।
बता चाहिए क्या तुझे ज़िन्दगी ?
है तू ही खुदा और सताता भी तू है ।
मिलाता भी तू है, बिछड़ाता भी तू है,
बनाकर के रिश्तें, छुड़ाता भी तू है ।
बता चाहिए क्या तुझे ज़िन्दगी ?
है तू ही खुदा और सताता भी तू है ।
बनाता भी तू है, मिटाता भी तू है,
किस्मत की गाड़ी चलाता भी तू है ।
बता चाहिए क्या तुझे ज़िन्दगी ?
है तू ही खुदा और सताता भी तू है ।
No comments:
Post a Comment